6/13/2013

दुबई(अब बस मन भर गया )

दुबई
यंहा दुबई मैं  मुझे यंहा पर 10 महीने ही हुए हैं ! यंहा का माहोल क़तर से बहुत बढ़िया है घुमने  लायक जगह है ये यंहा सबसे पहेले मेरे दादाजी ३० साल पहले ए थे उसके बाद मेरे बड़े बाबा (ताउजी) गए उके बाद मेरे मेरे पिताजी और चाचा  गए और अब मैं और पिताजी यंहा साथ हैं .मुझे यंहा पिताजी ने ही बुलवाया है अपने दोस्त से वीजा लेकर .
दुबई एक बहुत सुन्दर देश है यंहा की सात राज्य हैं जैसे .अबुधाबी,सरजाह,फुजेरा ,अलीन ,रास.अलखीमा ,दुबई.उमल क्वीन जैसे सता राज्य हैं .
यंहा कई देस्यों के लोग रहते हैं जैसे .भारत ,पाकिस्थान .श्रीलंका .प्फिलिफिंस ,और भी कई देशो के लोग अगर सभी ही लिखूंगा तो ये पेज उन्ही से भर जायेगा .
यंहा सबसे ज्यादा जनसंक्या भारतियों की है .भारतियों में सबसे ज्यादा दक्षिण भारतीय लोग यंहा पर हैं .जिन्हें मल्वारी कहा जाता है .इन लोगों की चाय की दुकानों से लेकर सोने और कापड़ी की दुकाने हैं .यंहा जिन्दगी काफी तेज किसी के पास वक़्त नहीं है .लोग पास पास में रहते हुए भी हफ़्तों नहीं मिल पाते हैं .यंहा पर हर कम होता है .जुर्म की दुनिया का मैं अड्डा है दुबई .यंहा मुझे काफी लोग असे मिले जीने २० -२० साल हो गयें हैं घर नहीं गये हैं .कुछ दिन पहले की बात है मैं ड्यूटी पर था और एक बुजुर्ग मेरे पास आया और बोला बेटा कुछ पैसे हैं तो दो दवाई लेनी है .बदकिस्मती से मुझे भी तनख्वाह नहीं मिली थी फिर भी मैंने उसे किसी से लेकर १० दिहराम दिए और पूछा बाबा यंहा कान्हा रहते हो .कान्हा के हो .उसने कहा बेटा मैं पाकिस्थान के पुनाब स्यालकोट का रहने वाला हूँ .आज से काफी साल पहले यंहा आया था .और तब से यंही हूँ
मेरी बीवी और बेटे मुझे घर नहीं आने देते हैं .मैंने पूछा क्यूँ बाबा एसा क्या हुआ उसने कहा जब मैं जवान था और पैसे भेजता था तब तक ठीक और अब बूढ़ा हो गया हूँ और काम कर नहीं सकता .सिर्फ दवाई के सहारे दिन निकल रहा हूँ ऊपर वाला मौत भी नहीं देता .मैंने कहा बाबा खाना खाओगे उसने कहा बेटा बड़ी मेहरबानी होगी .
उस बुजुर्ग को देख कर मुझे अपने दादाजी की यद् आगयी जिनके मरने के वक़्त मैं उनके साथ न था .उनकी अर्थी को कन्धा न दे सका मैं क्या मेरे पिताजी और मेरे चाचा भी नहीं जा सके थे उस वक़्त  हम लोग क़तर में थे .उस बुजुर्ग को मैं एक होटल में ले गया और कहा इस बाबा जो भी खाना है देदो पैसे मैं दूंगा
उस बाबा ने एक रोटी और दल ली और बोला बेटा मैं घर जाकर नमाज पढूंगा और बाद में खाऊंगा .अज्ज की नमाज में तुम्हारे लिए दुआ करूँगा
मैं काफी खुस हो गया किसी बुजुर्ग आदमी से असिर्वाद पाकर .
मैं अपने दादाजी को बहुत यद् करता हूँ .जब मैं पहली बार क़तर जा रहा था तो उन्होंने कहा बेटा अभी मत जा मैं तुम्हे दुबारा नहीं मिलूँगा .जब मैंने कहा दादाजी मैंने पैसे जमा करवा दिए है अब तो जाना पाडगा .फिर वो रोज मुझे अरबी जबान सीखते रहते .पानी को (मोया) बोलते हैं मिटटी कोई (रंबल) बोलते हैं इसे से कुछ नाम सिखाते थे जब मैं आज अरबी जबान का मास्टर हो गया हूँ तो आज वो इस दुनिया मैं नहीं हैं .मेरी काफी तमन्ना थी उनके साथ अरबी मैं बात करने की पर किस्मत मंजूर नहीं हुआ 
उनसे दुबारा मुलाकात ही न हो सकी .मेरे लिए यह बात हमेसा ही मेरे दिल में रह गयी सब लोग उनसे आकार मिल गए थे मेरे चाचा और पिताजी भी छुट्टी ललकार अगये थे उन्हें देखने के लिएइनके जाने बाद उन्होंने दम तोडा मेरे लिए काफी पूछा उन्होंने आखिर तक कहते रहे वो नहीं आया अभी तक इस उमीद पर उन्होंने इ महीन निकल दिया बाद में किसी बुजुर्ग आदमी ने कहा की ये उनका इंटर कर रहें हैं इनसे कह दो की वो नहीं आ सकते हैं ,फ्हिर किसी ने उन्हें बता दिया ओए उशी दिन उन्होंने दम तोड़ दिया .
मुझे पिताजी ने घर नहीं जाने दिया वो कह रहे तुम और तुम्हारे  चाचा गाँव में जाओ दादाजी का दाहसंस्कार कर दो मैंने और चाचा ने मना कर दिया चलेंगे तो सब साथ चलेंगे  नहीं तो कोई नहीं जायेगा फिर पिताजी ने कहा तो चलो जब केहलने के लिए हुए तो कम्पनी ने पासपोर्ट वापिस नहीं दिया और इन्ड्या नहीं जा सके.मैं काफी नाराज था पिताजी से न खुद जा सके और न मुझे जाने दिया वो बात अब भी मुझे याद अति है तो दिल बहुत रोता है .बस येही जिन्दगी हैं हम परदेसियों की .जो गाँव के कुछ मेरे दोस्तों को समझ में नहीं अति है वो सिर्फ ये ही  कहते हैं की एक बार तो विदेश में जाना ही है .ये एक एसा जल की आदमी यंहा आने के बाद वापीस की तरफ सोच भी नहीं सकता .उदारहण के तोर पर मेरे पिताजी को ही देखिये उन्होंने अपनी जिन्दगी के १६ साल यंहा पराये देश में गुजर दिए हैं .बस ये है हमारी कहानी जो मैंने आपको पुरे तरीके के साथ बता दी है 
अगर कुछ गलत है तो कुर्प्या माफ़ करना 
   
   
 
 
     अनिल कुमार बीड़ानियां
   UAE(ABUDHABI) 
जय राजस्थान जय राजस्थानी              
 anilbidan@gmail.com
0097150-4808636 


( िपताजी का पहली बार दुबई जाना )


आज से 16 साल पहले जब मेरे पिताजी पहली बार दुबई आये थे तब मैं 8साल का था और  LKG में पढ़ता था .हम हमारे परिवार में पांच भाई बहन थे .सबसे बड़ी मेरी बहन किरण जो अब इस दुनिया में नहीं है .बहन से छोटा मैं और मेरे से छोटा रणजीत और उससे छोटी मेरी बहन ज्योति और उससे छोटा भाई हरीश जो आजकल नासिक में पढाई करता है .मेरा छोटा भाई रणजीत सिंह उस वक़्त 6साल का था .

पिताजी रोज अजेंटो के चक्कर काटा करते थे .जब हम लोग दिल्ली के नांगलोई सहर में रहते थे .ये हरियाणा और दिल्ली का बोर्डर एरिया है .हमारे परिवार के और से बहुत लोग भी यंहा रहते थे.पिताजी को एक दिन फ़ोन आया की आपकी 13 -12 -1994 को दुबई रवाना होना हैं .उस वक़्त पिताजी पहले तो काफी खुस हुए और हँसे की वो विदेश में जा रहे हैं .उनका सपना पुरा होने जा रहा था .और साथ-साथ ये भी सोच रहे थे की कुछ ही दिनों मैं बच्चो से जुदा हो जायेंगे .शाम को जब मैं और मेरी स्वर्गीय बहन किरण खाना खा रहे थे तो पिताजी हम सब भाई बहनों को देख कर रो रहे थे .फ्हिर अगले दिन पिताजी हमरे एक रिश्तेदार से पैसे का इंजम करने चले गये .उस वक़्त इतने पैसे नहीं लगते थे विदेशों में जाने के लिए आज तो 1-लाख से कम की बात नहीं करते एजेंट लोग .पिताजी ने जैसे तैसे करके पैसों का जुगाड़ किया ये पैसे ब्याज पर थे कितने थे मुझे याद नहीं .कुछ दिन पिताजी को जाना था .पिताजी ने घर वालो को खबर कर दी की 13 तारीख को जाना है तो मिलने के लिए आ जाये .मेरे स्वर्गीय दादाजी श्री स्योकरण राम भी परलिका थे .११ तारीख को वो भी आ गये मेरी भुआ जो पुनजब के फिरोजपुर में रहती हैं वो भी अपने बच्चो  समेत दिल्ली में आ गयी .हम लोगों को तो कुछ मतलब ही नहीं था की घर में क्या हो रहा है कोण आ रहा कोण जा रहा है .मेरी बहन काफी रो रही थी पिताजी उससे बहुत प्यार करते थे .वो दिन आ गया जब पिताजी को जाना था मेरे नानाजी ने एक चारपहिया 407 करावा लिया जिसमे 50 -60 आदमी बेठ  जाएँ .पिताजी की उडान रात में थी और वो पैसे जमा करने के लिए दिल्ली के कनाट प्लेस  गए हुए थे. पिताजी पूरा दिन उस एजेंट के साथ घुमते रहे पासपोर्ट और टिकेट  के लिए.आखिर उसने पिताजी को टिकेट और पासपोर्ट दे दिया .पिताजी ने आते आते काफी देर करदी थी .सब लोग उनका इंतजार कर रहे थे आते  ही पिताजी ने कहा बेग  किधर है .जल्दी चलो एअरपोर्ट.माँ ने कहा सब लोघ चल कर क्या करेगे .मुझे घर पर ही छोड़ रहे थे .मैंने रोते पिताजी से कहा की मुझे भी एअरपोर्ट देखना हैं .पिताजी ने कहा तू भी चल .हम लगभग १० बच्चे  तेयार हो गए थे एअरपोर्ट जाने के लिए .बचपन में हवाई जहाज को नजदीक से देखने का बड़ा उतषा होता था .हम लोग शाम को एअरपोर्ट पर पहुंचे .थोड़ी ही देर में पापा बोले मुझे चलना चाहिए यह सुन सब लोग रोने लगे पिताजी भी पहली बार विदेश जा रहे थे जैसा मैंने मेरे बार मैं लिखा था .माँ और दादी मेरी बहन सब लोग रो रहे .मैं नहीं रो रहा था .मैं सिर्फ उडती हुई जहाजो को देख रहा था और मन ही मन में यह सोच रहा था की एक दिन मैं भी इसपर बैठूँगा .और आज देखो दिल भी नहीं करता जहाज देखने का . अब जब भी मैं जहाज देखता हूँ तो गुस्सा भी बहुत अता है देख कर .जब मैं क़तर में था तो उस वक़्त कोई भी जहाज देखकर इतना गुस्सा होता लोगों से कहता की सिर्फ इसमें बैठने का चाव था  और वो बैठेने के 3 घंटे में ही उतर गया .जब पिताजी मैं गेट की तरफ बढ़ने लगे तब दादी और  मेरी नानी .भुआ और भी बहुत लोगो ने पिताजी को फुल और 100 -100 की माला पहनाई.बाद में पापा से सब लोग मिलने लगे .गेट तक पिताजी ने पहुँच कर पिताजी ने सब की तरफ जाने का इशारा किया और अंदर काले गए .तब सीसे से अन्दर का आदमी साफ दीखता था और तो सीसे इतने काले लगा दिन्ये हैं की बहार और अन्दर से नहीं दीखता .पिताजी के दुबई जाने के बाद हम लोग हमारे नाना के  पास रहे क्योंकि गाँव तब हमारे पास अपना खुद का मकान भी नहीं था .हमारा सामान गाँव के एक बड़े घर में रख के जाती थी माँ .वैसे दादा का तो मकान था लिकिन वो बहुत छोटा था उनका और मेरे  ताऊ जी   का सामान भी नहीं आ पाता था .वो घर भी कच्चे मिटटी के हुआ करते थे बरसात  में कंही कंही से पानी भी टपकता था .कभी कभी माँ जब दिल्ली से गाँव जाया करती थी तो माँ मुझे भी ले जाती मैं अपने गाँव में रहकर पढ़ना चाहता  था .मैंने माँ से कहा भी माँ मुझे और रणजीत को यंहा दादा के पास पढने के लिए छोड़ दे . माँ पहले तो नहीं मणि जब मैंने दादा से कहा की मैं आपके पास रहकर ही पढ़ना चाहता हूँ .उन्होंने माँ से बात की और माँ ने कहा कुछ दिन बाद मैं इसे छोड़ जाउंगी. कुछ दिन बाद मैं और रणजीत गाँव आ गए  पढने के लिए जब मैं दिली से गाँव आया तो मुझे गाँव की राजस्थानी भासा  नहीं आती थी .मैं और रणजीत हिंदी में ही बात करते थे .हमदोनों का दाखिला प्राइमरी स्कूल में करवाया गया ,उस दिन जब पहली बार हम क्लाश में गए तो कुछ बच्चे हमें देखकर हंसने लगे .क्योंकि हम हिंदी में बात करते थे और तब गाँव में जब कोई हिंदी में बात करता तो उसे कहते (अरे ओ भाया रहन दे हिंदी छंटनी )मैंने और रणजीत ने कभी भी क्लाश में मर नहीं खाई श्री जुगलाल जी वो बच्चों के सर में मारा करते थे .कुछ मेरे पड़ोस की लडकिय मुझसे और रणजीत से फ़िल्मी गाने सुना करती थी और कहती एक गाने की चोक(बरता ) मिलेगी तो क्या था मैं तो गाने का सुरु से ही सोकिन रहां दिल खोल के गाने गाता उस वक़्त एक गाना नया -नया आया था तुम तो तहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे .मेरा बड़ा पसंदीदा गाना था ये 

पिताजी ने बहार विदेश में रहकर पहले अपना खुद  का घर बनाया  मेरी सादी की .मैं यंहा गाँव में सिर्फ 8  तक ही पढ़ा था और एक कारनवष मुझे पढाई छोडनी पड़ी  ...मेरी बड़ी बहन का देहांत हो गया था तो इसलिय मैंने पढाई छोड़ दी क्यिंकि पढाई में  मन

नहीं लघता था .और पिताजी भी बहन के मरने का सदमा लेकर बेठ गए .माँ भी पागलों के जैसे हो गयी पुरे घर में कोहराम सा मच गया. मेरी बहन को मरे 4  साल हो गए पर माँ और पिताजी उससे नहीं भूला पाए .बड़ी बड़ी दाढ़ी कर ली थी पिताजी ने  मेरी बहन  की बड़ी तस्वीर बनवा ली थी .और हर वक़्त कैमरे में बेठ कर रोते रहते

 घर के बड़े बुजर्गों ने कहा एसा करो की अनिल की सादी करदो घर में बहु आने से बेटी का दुःख दूर हो जायेगा .मुझसे पूछा गया की तेरी क्या मर्जी है .पहले तो मैंने सादी के लिए मन किया की अभी मेरी उम्र ही क्या है .सिर्फ 18साल .फ्हिर पिताजी की हालत और घरवालों दबाव देख ना सका और हाँ कह दी .14 -10 -2005 को मेरी सादी तारानगर जिले के जोड़ी गाँव में कर दी गयी.और सादी के एक साल पहेले ही मैंने पासपोर्ट बना लिया था  .इस पासपोर्ट को बनाने मैं भी काफी दिकत हुई थी कभी मुलनिवास परमाणपत्र और कभी जाती परमाणपत्र के चक्कर पड़ते रहे जब सब काम हो गये तो आखिर में जब एक चारित्र परमाणपत्र पर गाँव के सरपंच के दस्तखत करवाने थे तो मैं वो पेपर  लेकर सरपंच श्री खिराजधनिया के पास गया तो उन्होंने मना कर दिया बोले की  मैं दस्तखत नहीं करूँगा .मुझे काफी गुस्सा आ रहा था .सिर्फ दस्तखत ही तो करने थे इसके लिए क्यूँ बनाब्नाया कम बिगड़ रहे हो .फिर मैं अपने गाँव के एक सजन श्री जैमल सवामी जी के  पास गया उन्होंने सरपंच साहब से फ़ोन पर बात की और मुझसे बोले की जा बेटा अब देखता हूँ ये दस्तखत कैसे नहीं करते हैं .मैं जल्दी -जल्दी उनके घर पर आया और बोला दादाजी कुर्प्या दस्तखत करदें .उन्होंने गुस्से से मुझे देखा और बोले ला इधर दे बोल किधर दस्तखत करने हैं .दस्तखत होने के  बाद मुझे वो कागज नोहर पुलिश थाने में जमा करवाने थे और उसी वक़्त मैं भगा नोहर की तरफ क्यूंकि आखिरी दिन राह गया था जमा करवाने के लिए .एक महीने बाद मेरा पासपोर्ट बन कर आ गया मैं काफी खुस था .दिमाग में सिर्फ विदेस जाने का भूत सवार हो गया था. सादी के डेढ़ के साल बाद ही मैंने पंजाब के होसियारपुर में अपना पासपोर्ट रख दिया .और २ महीने मैं मेरा वीसा भी निकल आया .मैंने विसे के 50 हज्जार रूपए भरे थे वो भी घर वालों से लेकर .जब मैं पहली बार दोहा कातर गया उस वक़त मेरी बड़ी बेटी ६ महीने की थी .और मुझे जानने  लगी थी .मैं कातर 22 महीने रहा जिसके बारे मैं मैंने विस्तार से लिखा

निचे ............!
( दोहा क़तर)


मैं अनिल कुमार बीड़ानियां s /o माखनलाल  बीड़ानियां गाँव परलिका राजस्थान का रहने वाला हूँ !मैं यह अपना विदेस का अनुभव लिखने जा रहा हूँ !आज से 4 साल पहले जब मैं पहली बार विदेश गया था !उससे पहले भी मैं कई बार भारत के कई राज्यों मैं भ्रमण कर चूका हूँ जैसे पंजाब,हरियाणा,उत्तेरप्रदेस.मध्यप्रदेश .बिहार.बंगाल.महारास्टारा.दिल्ली .जमू कश्मीर .गुजरात ,नेपाल जैसे कई राज्यों में जा चुका हूँ ! लेकिन अपना वतन छोड़ कर किसी दुसरे वतन मैं जाना एक अलग सा ही अनुभव है !हाँ  तो उस दिन रविवार 25 फरवरी 2007 का दिन था !काफी ठण्ड पड़ रही थी !मैं और मेरे परिवार के लगभग 15  लोग मुझे हवाई अड्डे पर छोड़ने आये थे !सब लोग मेरे सामने बठे थे कुछ पुराने लोग जो वंहा जा चुके हैं मुझे वंहा के बारे में बता रहे थे !की वहां  ये है वो है इसे ही समझा रहे थे !
> यह दिल्ली का इन्द्रागाँधी अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा था .जन्हा से सुबह के 8 :30 बजे मेरी उडान थी ! मेरी उड़ान का नाम oman airways था जो की ओमान की घरेलु उड़ान है .और ओमान रुकते हुए जाती है !मैं सुबह होने का इंतजार कर रहा था और एक तरफ परिवार से बिछड़ने का दर्द भी था !पर उए वक़्त तक तो कुछ महसूस नहीं हो रहा था क्योंकि परिवार वाले सामने बैठे थे !माँ मेरे लिए परांठे बनाकर लायी थी और रोते -2  परांठे खिला रही थी साथ-साथ कह रही थी अपना ख्याल रखना रोना नहीं और किसी कि चिंता ना करना ! माँ को रोता देख मैं भी रोने लगा !माँ को मालूम था की मैं माँ के बगेर नहीं रह सकता था !भारत में जब भी मैं कंही भर कमाने के लिए जाता तो माँ कहती बेटा जल्दी ही वापिस आ जाना !पर यंहा तो 2 साल के लिए जा रहा था !सुबह के 5 बजे मेरे नानाजी ने कहा बेटा एअरपोर्ट में इंट्रे कर लो भगवान का नाम लेकर !उस वक़्त जाने क्या हुआ मुझे मुझे मैं बहुत जोरजोर से रोने लगा !बहुत रोया माँ से लिपट गया की नहीं जाऊंगा विदेश 2 मिनट में ही विदेश का भूत उतर गया ! माँ बोली की बेटा 50000 लगाकर जा रहा उसके बारे मैं सोच बहुत लोग हैं वहा संभाल लेंगे तू जा बेटा जा तेरे पापा भी कितने सालों से बहार हैं !और वो मुझे लेकर एअरपोर्ट के गेट पर आ गए!और बोले जा अन्दर !मैं अपना बेग उठाकर चलदिया अन्दर की तरफ पर आंखे माँ को देख रही थी !माँ अभी भी रोये जा रही थी मेरी बीवी और बहन भी रो रहे थे !जब मेरी बड़ी बेटी 6 महीने की थी !मैं अन्दर गया और कुछ कागजी करवाई का काम होने के बाद एयर पोर्ट के गेट पर आया अपर वंहा कोई भी नहीं था सब चले गए थे तो मैं जमीं पर गिरकर जोरजोर से रोने लगा!मुझे रोता देखकर लोग जमा हो गए बोले बेटा क्या बात है क्यों रो रहे हो मैंने कहा मेरे परिवार वाले मुझे छोड़कर चले गएँ हैं !मेरी यह बात सुनकर तो कुछ लोग हंसने लगे !एक तो मैंने कपडे भी राजस्थानी स्टाइल में पहने हुए थे .पजामा कुरता और राजस्थानी जूती पहन राखी थी !लोगो को बिलकुल एक गाँव का आडू जाट लग रहा था ! इतने में ही स्पीकर से आवाज़ आयी की अनिल कुमार जन्हा कंही भिहो जल्द से जल्द अपनी oman 615 पर पहुंचे !कुछ लड़कियां और लड़के भागते हुय्र मेरी तरफ आये और बोले सर आप कहाँ थे !जल्दी चलो आपकी वजह से प्लेन 10 मिनट लेट हो गया है !भागो जल्दी से मैंने उनके पीछे दोड़ने लगा !हम लोग एक सुरंग के अन्दर गये ये सुरंग सीधी प्लेन में जाती है !वंहा जाकर मुझे सिट पर बिठा दिया गया और एक मैडम बोली सर आप अपना सुरक्षा बेल्ट बांध लें !मुझे तो बांधना आता नहीं था तो उसने खुद ने ही बांधा था बेल्ट !कुछ देर बाद प्लेन रोड पर चलने लगा और मैं रोने लगा !कुछ देर बाद हवा में उड़ने लगा निचे धरती नक्से के जैसे दिखने लगी मेरा सर घूमने लगा थोडा डर भी लगा !  2 घंटे में प्लेन ओमान हवाई अड्डे पर उतरा और कुछ कागजी करवाई हुई हम लोगों को बहार निकाला गया यंहा हमारा 8 घंटे का विराम था और हमें एक होटल मैं भेजने के लिए बस आयी उस बस का ड्राइवर अरबी था !जोहिंदी गाने सुन रहा था कुमार सानु के पुराने गीत सुन रहा था वो !उस मुझे अरबी जबान नहीं आती थी !हम लोग होटल पर 8 घंटे रुके थे ! शाम को वापिस एअरपोर्ट पर जाना था क़तर के प्लेन मैं बेठना था !मैंने इस जगह को देखा और मन में ही सोचा की ये है विदेश जिसके लिए लोग अपना घर बार छोड़ कर यंहा आते हैं !खली बंजर जमीं जगह जगह  खजूर के पेड़ और सुखी हुई जमीं बहुत रोना आ रहा था मुझे ये सब देख कर दिल में यह ख्याल आ रहा था की क्या दोहा क़तर भी एसा ही होगा ! रात के 10 :30 बजे जहाज ओमान से चला और 2 घंटे में क़तर एअरपोर्ट पर पहुँच गया !हम लोग एअरपोर्ट के बहार निकले और हमारी कम्पनी की गाड़ी का इंतजार करने लगे ! कुछ  ही देर में  एक बस आगयी और उसमे एक पाकिस्तानी आदमी निकला और वो बोला (CCIC) कम्पनी के आदमी हो .....क्या मैंने कहा हाँ  सर जी

 मेरे साथ 25 लोग और थे जो की उसी कम्पनी के थे मैंने रास्ते में उन लोगों से बात तक नहीं की में खुद ही बहुत परेसान था
हम सब बस में बेठ गए !में यंहा की सडको और मोटर गाड़ियों को देख रहा था यंहा पर गाड़िया उलटी दिशा में चलती हैं !और उनके स्टेरिंग भी कंडेक्टर साइड में होते हैं ! में अभी भी घर के बारे में ही सोच रहा था !माँ और सब की बहुत याद आ रही थीहम लोग रात के एक बजे कैंप में पहुंचे थे !रात का खाना भी नहीं खाया था ना ही मिला था !कैंप बहुत ही टूटाफूटा  हुआ था ! हमलोगों को कैंप ऑफिस  में बुलाया गया और एक एक गद्दा और कम्बल दे दिया गया और जन्हा जगह मिले वही सो जाओ कल रूम मिलेगा ! में वन्ही रास्ते पर साफ सी जगह देख कर लेट नींद तो किसे आंनी  थी !रोरोकर मेरी आंखे लाल हो गयी थी और सूज गयी थी !पड़ा पड़ा सोच रहा की ७-८ घंटे पहले अपने परिवार के साथ और अब कंहा आ गया !सुबह हुई तो वो आदमी आया और बोला चलो तुम्हे तुम्हारा रूम दिखाता हूँ !में उसके पीछे -पीछे चल दिया एक पुराने लकड़ी के बने हुए रूम की तरफ पहुंचे और वो बोला ये है तुम्हारा रूम जाओ अन्दर सामान रख लो और जल्दी ही वापिस आ जाओ साईट पर जाना है !मैंने कहा सर क्या चाये नहीं मिलेगी यंहा सर में बहुत दर्द है ! उसने कहा हाँ सब कुछ मिलेगा पहले अपना सामान रख लो और नहा धो लो बाद में नास्ता करलो ! में रूम के अन्दर गया वंहा ३ आदमी पहले से सो रहे थे मेरा उपर का  बेड था और मैंने अपना सामान रखा और बाथरूम में चला गया मुह हाथ धोने के लिए !जैसे ही मैंने नल को खोला  पानी इतना गरम था की चायपत्ती और दूध डाल दो चाय बन जाये !जैसे तैसे कर के मैंने मुह हाथ धोये और mesh   में चला गया.
वंहा हमारे समाज के ४-५ लोघ मिल गये एक तो उनमे मेरे रिस्ते में काका लगते   थे .उन्हें देखकर में काफी खुस हो गया था ! वो मेरे पिताजी की मौशी  का बेटा था और मेरा चाचा लगते थे !मुघे बहुत सुकून मिला की कोई अपना मिल गया इस पराये देश में !उन्होंने काफी सहारा दिया मुझे पैसे भी दिए बोले की घर पर बात कर लो कुछ सामान खरीद लो  बाल्टी वगेरह  मैंने वो 25  रियाल ले लिए और भाग कर फ़ोन करने के लिए गया ! माँ को फ़ोन लगाया और हेल्लो करते ही जोर जोर से रोने लगा  उदार माँ भी रोये जा रही थी !माँ से बच्चों से बात की थोडा सुकून मिला!मेरे चाचा ने समझाया की बेटा नया नया आया है इसलिए दिल नहीं लगता बाद में सब ठीक हो जायेगा !काम में सब कुछ भूल जायेगा तू .तुझे  भी हमारे जैसे आदत पड़ जाएगी !उनका फ़ोन लेकर मैंने पापा को मिस कॉल मरी जब उन्होंने फ़ोन किया और मैंने हेल्लो करते ही पापा हंसने लगे वो काफी खुस थे की में भी बहार विदेश में कमाने के लिए आ गया हूँ ! मेरे सगे काका भी यंहा पर थे वो पर वो मुझसे बहत दूर रहते थे ! पिताजी ने समझया की बेटा यही अपनी जिन्दगी है  की आज मुझे कितने साल हो गए घर से दूर निकले हुए !क्या मेरा दिल नहीं करता अपने बच्चों के साथ माँ बाप के साथ गाँव वालों के साथ रहने का पर मजबूरियां हैं इसलिए यंहा पराये देश में कितने सालों से पड़े है ! अगर हम २ बाप बेटा बहार घर से जुदा रहते हैं तो क्या हुआ बाकि लोग तो आराम से रहते हैं !पिताजी की यह बात मेरी समझ में उसी दिन से आ गयी थी की यंहा आकर कुछ ना कुछ करना है ! अज्ज पिताजी को भी 16 साल हो गए हैं बहार रहते हुए !उन्होंने कहा तेरा वक़्त आज से चालू हो गया आज से तू भी पस्देशियों की लिस्ट में जुड़ गया है !मैंने निस्चय कर लिया की अब नहीं रोऊंगा बस काम की तरफ ध्यान करना है ! बस उसी दिन से काम पर लग गया अज्ज पहला दिन हम लोगों को साइड  पर खाली बिठाये  ही रखा
 शाम को हम को 1 -1 (डांगरी ) *पेंट  और सर्ट जुड़े हुए जिसे डांगरी कहते हैं मिले और हेल्मट ,चस्मा .जुते,दस्ताने मिले और कहा गया की कल   से ड्यूटी चालू है !
सुबह 4 बजे उठता था नहा धोकर नास्ता करने चला  जाता फिर बस के लिए लेन लगता !
बस अगर निकल जाती तो 5 दिन की पगार कट जाती थी 
गर्मी तो बहुत ज्यादा थी और दिन हम दो -चार बार तो कपड़ो से पशीना निचोड़ते थे 
जूतों में पसीना बहार जाता था !हर पांच मिनट में जुते पानी से खाली करने पड़ते थे !गाँव में लोग बाते करते हैं की विदेशो में पैसा कमाना बहुत आसान है  ! पर नहीं जिस तरह से हम यंहा काम करते हैं अगर इसे भारत में भी काम करें तो इससे दुगने रुपये कमा सकते हैं !
पर वंहा हम लोग नियत खराब कर लेते हैं और मुश्किलें भी बहुत होती हैं की अज्ज यंहा जाना आज वंहा जाना है आज  उसकी सादी है! इसे बहत से काम हैं जो की आदमी उलझकर  कर रह जाता है !यंहा पर सिर्फ काम सिर्फ काम ही काम है इसके अलावा कुछ नहीं है !